पटना: कुंदन फिल्मस के बैनर तले बनने जा रही हिन्दी हास्य फिल्म “ठीक है न” का आज पटना के कुंदन स्टुडियो के प्रांगण में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान मे रखते हुए बड़ेही सादगी के साथ समप्न हुआ। इस फिल्म के निर्माता श्री कुंदन कुमार और लेखक -निर्देशक श्री अजीत कुमार लाल जी हैं जिनको इस फिल्म के निर्माता ने पहले ही अनुबंधित कर चुके हैं। इस फिल्म के निर्देशक ने बताया कि यह फिल्म मनोरंजन, रोमांस, एक्शन एवं हास्य से परिपूर्ण एक पारिवारिक फिल्म होगी।प्रारंभिक रूप से कुछ कलाकारों का चयन किया गया है जिसमें कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार है:- अनुभवी एवं चरित्र अभिनेता मृदुल शरण, वैष्णवी, नीहारिका, गरिमा सिंह, मनोज कुमार, वीरूप्रताप सिंह, राकेश अकेला , शानू राज और राकेश बाबा है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका मे एक खास किरदार में नवोदित अभिनेत्री विशी जैश( लविशा जायसवाल) नजर आएंगी। इस फिल्म में एक छोटे कद की कलाकार अम्बिका भी चयनित है जिनकी अदाकारी आपके दिलों में गुदगुदी पैदा कर देगी। श्री अजीत कुमार लाल ने बताया इस फिल्म के PRO का कार्य कुमार यू डी संभालेंगे।
निर्देशक श्री अजीत कुमार लाल के अनुसार संभावना है इस फिल्म मे बॉलीवुड के तीन नामचीन हास्य,कलाकार भी इस फिल्म में अपनी जलवा बिखेरेंगे।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation