लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान करने देने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, यहां एक नई नवेली दुल्हन ने सुहाग सेज पर जो कारनाम किया, उससे हर कोई हैरान है। तो वहीं, अब पीड़ित परिवार ने नई नवेली दुल्हन के खिलाफ पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है। इतना ही नहीं, पीड़ित परिजनों ने बताया कि दुल्हन अपने पति का सिर फोड़कर करीब दो लाख के जेवर व बीस हजार रुपये की नकदी लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। ये मामला बिजनौर थाना क्षेत्र के कुंड़ा खुर्द गांव का है। गांव निवासी एक युवक की शादी दो दिन पूर्व हरिद्वार की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी। मंगलवार की रात को इनकी सुहागरात थी। परिजन नई नवेली दुल्हन के कमरे में दूल्हे को भेजकर परिवार के लोग भी सो गए। आधी रात को सुहाग की सेज पर ही दुल्हन ने पति का सिर फोड़कर बेहोश कर दिया। दुल्हन सोने का टीका, चेन अंगूठी, हार चांदी की पाजेब और बीस हजार रुपये की नकदी के अलावा महंगा मोबाइल लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई।